चुरूताजा खबर

जिले में पेंशनर्स हेतु हैल्पलाईन गठित

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु

चूरू, राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जिले के समस्त राज्य पेंशनर्स एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के पेंशनर्स को पेंशन संबंधी किसी भी समस्या के लिए कोषालय या उप कोषालय में उपस्थित नहीं होना पड़े, इस हेतु हैल्पलाईन गठित की गई है। कोषाधिकारी रामधन ने कहा है कि कोषालय, चूरू में गठित हैल्पलाईन के दूरभाष नम्बर 01562-250230, उप कोषालय, सुजानगढ में हैल्पलाईन मोबाईल नम्बर 9680103268, उप कोषालय, बीदासर (9413076047), उप कोषालय रतनगढ (8949591139), उप कोषालय सरदारशहर (9828714919), उप कोषालय तारानगर (9001712839) एवं उप कोषालय राजगढ में हैल्पलाईन नम्बर 9413076727 है। चूरू कोषाधिकारी रामधन ने बताया कि पेंशनर्स की समस्त समस्याओं का समाधान दूरभाष पर वार्ता के तुरन्त पश्चात् करने हेतु कोषालय के स्टाफ व समस्त उप कोषाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने सभी पेंशनर्स से अपेक्षा की है कि वे कोषालय अथवा उप कोषालयों में स्वयं अथवा उनका प्रतिनिधि उपस्थित नहीं होकर अपनी किसी पेंशन संबंधी समस्या के लिए हैल्पलाइन का उपयोग करें।

Related Articles

Back to top button