ताजा खबरसीकर

व्यापार मंडल ने बुलाई कार्यकारिणी की आपातकालीन बैठक

कोरोना वायरस को लेकर दांता कस्बे के

दांतारामगढ़,[ नरेश कुमावत ] दुनिया भर में फैल रहे कोरोनावायरस को लेकर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार काफी गंभीर नजर आ रही है। सरकार बार-बार जनता से अपील कर रही है कि सावधानिया ही इस संक्रमण को फैलने से रोक सकती है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील के बाद दाता कस्बें का व्यापार मंडल भी अपने सतर्कता दिखाते हुए व्यापार मंडल कार्यकारिणी की आपातकालीन बैठक बुलाई। जानकारी देते हुए कपड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर दांता कस्बे की व्यापार मंडल ने आपातकालीन बैठक बुलाई। बैठक हजारीमल सांखला की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया कि सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए और आमजन के हित में टाटा कस्बे के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को 22 मार्च को पूर्णतया बंद रखा जाएगा और इसके साथी माइक अनाउंसमेंट करवाकर पोस्टर लगा कर आमजन को जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की जाएगी। इसके साथ ही कोरोना वायरस को लेकर जो सावधानियां बरतनी चाहिए उनकेे बारे में जागरूक किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button