चुरूताजा खबर

जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं जान-माल के नुकसान पर प्रभावी नियंत्रण करें – सांसद राहुल कस्वां

सांसद राहुल कस्वा ने कहा है जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकना, कमी लाना एवं जान-माल के नुकसान पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर आमजन को जागरूक करना सुनिश्चित करें।सांसद बुधवार को जिला परिषद सभाकक्ष में आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने सड़क सुरक्षा गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन को आवश्यक बताते हुए परिवहन, पुलिस, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिले में सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने राष्ट्रीय एवं राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के सुझावों एवं सड़क सुरक्षा मानकाें की अक्षरशः पालना करने के निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा कि वे आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि वे जिले में सड़क सुरक्षा कार्य योजना तैयार कर बेहत्तर क्रियान्विति करें ताकि सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन की मानसिकता में सकारात्मक बदलाव आ सके।

सांसद ने कहा कि जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए यातायात पार्क प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करें तथा नियमित सड़क सुरक्षा अभियान संचालित कर विद्यालयों में बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देवें। उन्होंने कहा कि आमजन द्वारा सीट बैल्ट एवं हैलमेट का प्रयोग करना सुनिश्चित करावें ताकि संभावित सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय व राज्य सड़क मार्गो पर ‘‘डार्क स्पॉट‘‘ एवं ‘‘ब्लेक स्पॉट‘‘ का चिन्हिकरण कर सावधानी संकेत एवं ब्रैकर्स लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी (मा.) को निर्देश दिये कि वे जिले में संचालित निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को पाबंद करे कि वे स्कूल बसों में ऑवरलोडिंग को तत्काल बंद करें तथा पुलिस व परिवहन विभाग के सहयोग से निजी बसों का नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि जिले में ट्रेक्टर्स व ऊॅट गाड़ो के लिए अभियान चलाकर रिफ्लेक्टर्स लगाएं तथा ऑवरटेक करने वाले वाहनों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि वे सड़क दुर्घटनाओं में इमरजेंसी कैसेस का प्राथमिकता से ईलाज करना सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा ने सड़क सुरक्षा के संबंध में महत्ती सुझाव दिये। इस अवसर पर जिला कलक्टर ललित कुमार गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह, उपखण्ड अधिकारी श्वेता कोचर, जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता, शिक्षा, चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण, हाई-वे सहित स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button