397 व्यक्ति हुए स्वस्थ
सीकर, जिले में आज गुरूवार को 4 नए कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। जिले में अब तक कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढ़कर 493 हो गई है। इनमें से 397 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है। वहीं 90 उपचाराधीन हैं व 393 व्यक्ति माइग्रेट हैं, जो दूसरे राज्यों व जिलों से आए हैं। सीकर शहर में एक महिला की मृत्य हुई है। चिकित्सा विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में कंटेन्मेंट जोन बनाकर कार्यवाही शुरू कर दी है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैनेटाइज, सर्वे, स्क्रीनिंग व सैम्पल लेने की कार्यवाही की गई। वहीं पॉजीटिव पाए गए व्यक्ति की टेवल व कान्टेक्ट हिस्ट्री जुटाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि आज गुरूवार को सीकर शहर, फतेहपुर, श्रीमाधोपुर और पिपराली क्षेत्र में एक-एक व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। उन्होंने बताया कि फतेहपुर क्षेत्र के कारंगा छोटा में 55 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया है, जो क्षय रोग से ग्रसित है। इसके अलावा श्रीमाधोपुर कस्बे के वार्ड पांच में मुंबई से आया 34 वर्षीय व्यक्ति और सीकर शहर के वार्ड 59 पोस्ट ऑफिस के पास आनंद नगर में 55 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। वहीं पिपराली क्षेत्र के पलसाना गांव के वार्ड चार में 40 वर्षीय महिला पॉजीटिव पाई गई है। इनमें तीन को सांवली के डेडिकेटेड कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है, जबकि फतेहपुर के कारंगा छोटा में पॉजीटिव पाए गए व्यक्ति को जयपुर के आरयूएचएस में भर्ती किया गया है।