शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने
सीकर, शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने शिक्षा विभाग से संबंधित भर्तियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती 2012 पंचायती राज विभाग द्वारा जिलेवार सम्पादित की गई है जिसमें कुल 39544 विज्ञाप्ति पदों से 3227 अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दी जा चुकी है। इस भर्ती के संबंध में उच्च न्यायालय के निर्णयों की पालना करना या एसएलपी दायर करने का निर्णय पंचायती राज विभाग द्वारा किया जाना है। उन्होंने बताया कि तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती 2016 की भर्ती शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तर पर सम्पादित की गई है। भर्ती में विज्ञाप्ति 15306 पदों की नियुक्ति प्रक्रिया सम्पादित की जा चुकी है। इस भर्ती में अध्यापक लेवल द्वितीय विषय-अंग्रेजी के संबंध में न्यायालय की खण्डपीठ द्वारा प्रतीक्षा सूची जारी करने के दिये गये निर्देशों के क्रम में सरकार द्वारा एस.एल.पी.दायर की जा चुकी है जिसका निर्णय आने पर कार्यवाही की जानी है। इसी प्रकार तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती 2018 की भर्ती शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तर पर सम्पदित की गई है। भर्ती में विज्ञाप्ति 54000 पदों की नियुक्ति प्रक्रिया सम्पादित की जा चुकी है। भर्ती में लेवल प्रथम (टीएसपी) में टीएसपी क्षेत्र के अनुसूचित जाति के ऎसे अभ्यर्थी जिनके आरटेट, रीट में 36 प्रतिशत या इससे अधिक अंक थे तथा 60 प्रतिशत से कम अंक थे को न्यायालय द्वारा अनारक्षित वर्ग की रिक्तयों के विरूद्ध चयन करने के निर्देश प्रदान किये गये। टीएसपी एरिया के सामान्य वर्ग के ऎसे अभ्यर्थी जिनके आरटेट, रीट में 60 प्रतिशत से कम अंक थे उनके द्वारा न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में डी.बी.दायर कर दी। वर्तमान स्थिति में राज्य सरकार की विभागीय कमेटी प्रकरण पर कार्य कर रही है। 26 जून 2020 को कमेटी द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाना है। भर्ती में वाणिज्य स्नातक (आर्थिक प्रशासन एवं वित्तीय प्रबंधन विषय को अर्थशास्त्र के समान मानकर ) अभ्यर्थियों को द्वितीय लेवल सामाजिक अध्ययन के पद पर नियुक्ति देने के न्यायालय द्वारा निर्देश दिये गये जिसके क्रम में सरकार द्वारा डी.बी.दायर की गई। भर्ती में विशेष शिक्षा लेवल द्वितीय के चयनित अभ्यर्थियों में से दस्तावेज सत्यापन में अनुपस्थित, अपात्र एवं कार्यग्रहण नहीं करने के कारण रिक्त रहे 534 पदों पर चयन रिशफल व प्रतीक्षा सूची जारी करने के लिए सरकार प्रयासरत है। भर्ती में न्यायालय द्वारा नॉन टीएसपी क्षेत्र से टीएसपी क्षेत्र में विवाहित होकर गई महिलाओं को अनुसूचित क्षेत्र का सद्भावी निवासी मानते हुए नियुक्ति देने के निर्देश प्रदान किये है। जिसकी पालना में 180 अभ्यर्थियों को जिला आवंटन किया जा चुका है तथा काउंसलिंग द्वारा नियुक्ति देने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने बताया कि प्रस्तावित तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती 2020-21 की भर्ती शिक्षा विभाग द्वारा संभावित 31000 हजार पदों के लिए राज्य स्तर पर सम्पादित की जानी है। भर्ती से पूर्व एनसीटीई के निर्देशानुसार पात्रता परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाये जाने के लिए कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। प्रधानाध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) 2018 के संबंध में बताया कि भर्ती शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तर पर 1248 विज्ञापित पदों के लिए सम्पादित की गई है जिसमें भूतपूर्व सैनिकों के प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। विभिन्न भर्तियों में भूतपूर्व सैनिकों के प्रकरणों के संबंध में आर.पी.एस.सी को मजबूत पैरवी कर प्रकरणों के निस्तारण के लिए लिखा जा चुका है। शारीरिक शिक्षक ग्रेड तृतीय ( माध्यमिक शिक्षा ) 2018 के संबंध में बताया कि भर्ती 4655 विज्ञाप्ति पदों के लिए सम्पादित की गई है, जिसमें शेष रहे 228 पात्र अभ्यर्थियों के शीघ्र ही जिला आवंटन किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त शेष 154 अभ्यर्थियों के आवेदन चयन बोर्ड से प्राप्त होते ही आगामी कार्यवाही की जावेगी। वरिष्ठ अध्यापक सीधी भर्ती 2013 के संबंध में बताया कि भर्ती 9447 विज्ञाप्ति पदों के लिए सम्पादित की गई है जिसमें न्यायालय के निर्णय के अध्यधीन शेष 583 नवचयनितों को नियुक्ति प्रदान किये जाने के लिए पत्रावली वित्त विभाग में प्रक्रियाधीन है। वरिष्ठ अध्यापक (विशेष शिक्षा) 2015 के संबंध में बताया कि भर्ती 228 विज्ञाप्ति पदों के सम्पादित की गई है जिसमें से शेष रहे 7 अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्ति दी जा रही है तथा शेष 71 अभ्यर्थियों के आवेदन आरपीएससी से प्राप्त होते ही आगामी कार्यवाही सम्पादित की जावेगी। वरिष्ठ अध्यापक सीधी भर्ती 2016 के संबंध में बताया कि उक्त भर्ती 9551 विज्ञाप्ति पदों के लिए सम्पादित की गई है जिसमें 9019 को नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है। न्यायालय द्वारा प्राप्त निर्देशों की पालना में मण्डल आवंटन, रिशफल एवं काउसलिंग द्वारा पदस्थापन की कार्यवाही 28 जून 2020 से शुरू की जानी प्रस्तावित हैं शेष 53 नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति की प्रक्रिया न्यायालय में विचाराधीन है। वरिष्ठ अध्यापक सीधी भर्ती 2018 के संबंध में बताया कि भर्ती 9322 विज्ञाप्ति पदों के विरूद्ध 8508 के मण्डल आवंटन की प्रक्रिया जुलाई में किया जाना प्रस्तावित है। शेष आवेदन आरपीएससी से प्राप्त होने के पश्चात कार्यवाही की जानी है। भर्ती में भूतपूर्व सैनिकों के प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। विभिन्न भर्तियों में भूतपूर्व सैनिकों के प्रकरणों के संबंध में आर.पी.एस.सी. को मजबूत पैरवी कर प्रकरणों के निस्तारण के लिए लिखा जा चुका है। प्रयोगशाला सहायक ग्रेड तृतीय 2018 के संबंध में बताया कि भर्ती 1231 विज्ञाप्ति पदों की नियुक्ति के सबंध में भर्ती पक्रिया न्यायालय में विचाराधीन है जिसकी पैरवी के लिए सचिव, राजस्थान कर्मचारी बोर्ड जयपुर को पत्र लिखा जा चुका है। व्याख्याता (स्कल शिक्षा) 2018 के सबंध में बताया कि उक्त भर्ती 5000 हजार विज्ञाप्ति पदों के लिए आयोजित की गई है, जिनके परिणाम 23 जून 2020 से जारी होना प्रारम्भ हो चुके है। शीघ्र ही आरपीएससी द्वारा नवचयनित अभ्यर्थियों के विस्तृत आवेदन पत्र जांच कर विभाग को भिजवाया जाना है। पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड तृतीय 2018 के संबंध में बताया कि भर्ती 700 विज्ञाप्ति पदों के लिए आयोजित होनी है जिसकी परीक्षा आयोजित करवाने के लिए चयन बोर्ड से वार्ता की जा रही है। कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती 2018 के संबंध में बताया की भर्ती में प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा शिक्षा विभाग को 6125 अभ्यर्थियों का आवंटन किया गया है। जिनका जिला आवंटन विभाग द्वारा निर्धारित कलेण्डर के अनुसार 27 जून 2020 को किया जाना प्रस्तावित है। आरपीएससी द्वारा आगामी सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षाओं द्वारा विज्ञापित पदों से 1.5 गुणा अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है।