जोशीयो के गट़टे स्थित महमियो की कुटिया में
झुंझुनू, स्थानीय जोशीयो के गट़टे स्थित महमियो की कुटिया में गौड़ ब्राह्मण समाज के जनउपयोगी अतिथि भवन की आधारशिला बऊ धाम के पीठाधीश्वर रतिनाथ महाराज के कर कमलों द्वारा शुभ मुहूर्त में आज गुरुवार को रखी गई। जानकारी देते हुए भवन निर्माण संयोजक उमाशंकर महमियां ने बताया कि गौड़ ब्राह्मण समाज के लिए महमिया परिवारो की ओर से भूमि नि:शुल्क दी गई भूमि में संत शिरोमणि रतिनाथ महाराज के सानिध्य में व गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान अध्यक्ष विजय हरितवाल, कार्यकारी अध्यक्ष नटवरलाल शर्मा, युवा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट पंकज पलंगिया, वरिष्ठ पत्रकार पशुपति कुमार शर्मा, विष्णु दास महाराज, डॉक्टर दयाशंकर बावलिया, गौड़ ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष सीताराम शर्मा, दाधीच समाज के जिलाध्यक्ष राजेंद्र जोशी के आतिथ्य में समाजोपयोगी अतिथि भवन की आधारशिला रखी गई। जिसमें पंडित मुकेश महमियां के आचार्यतव में वेदों मंत्रों द्वारा शुभ मुहूर्त में विधि विधान के साथ मुख्य यजमान कमल कांत शर्मा सपत्निक चन्दा शर्मा , विनोद महमियां सपत्निक कमला जयपुर भूमि पूजन में बैठे। इस मौके पर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ लोगों ने महाराज सहित समस्त बाहर से आए अतिथियों का माल्यार्पण, शोल ,साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर आदर सत्कार किया। इस मौके पर ब्राह्मण समाज के भामाशाह बढ़-चढ़कर भवन निर्माण में अपना योगदान देने के लिए आगे आए जिसमें गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय हरितवाल ने ₹51000, गौड़ ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष सीताराम शर्मा ने भवन का एक हॉल साज सज्जा के सहित, कमल कांत शर्मा ने एक कमरा साज-सज्जा सहित, उमाशंकर महमिया ने ₹1,51,000 व कर सलाहकार सत्यनारायण शर्मा ने ₹51000 भवन निर्माण हेतु योगदान दिया ।महमिया ने बताया कि यह भवन ब्राह्मण समाज के सभी न्यातो के लिए उपलब्ध होगा। पूजन के समय पधारे हुए समस्त समाज के लोगों ने सोशियल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखते हुए मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग समय-समय पर किया। डॉक्टर प्रमिला रंजन शर्मा के द्वारा वहां पर उपस्थित समस्त समाज के लोगों को एंटीवायरस मास्क वितरित किए गए। इस मौके पर एडवोकेट महेश शर्मा, प्रमोद महमियां, दयानिधि महमिया, पवन देरवाला, प्रदीप शर्मा अलसीसर, पार्षद संजय पारीक, श्रीकांत मिश्रा, कांति प्रसाद ढंड, मुरारी लाल जोशी, शिवचरण पुरोहित, रामगोपाल महमियां, विनोद पुरोहित, धर्मेंद्र जोशी, दिनेश जोशी, पवन पुजारी, महेश बसावतिया, राकेश शहल, चंद्रभान खाजपुरिया, गोकुल व्यास, सज्जन पांडे, मुरारी ढंढ, डॉ विद्या पुरोहित, डॉ शशि मरोलिया, एडवोकेट सुशील जोशी, ममता शर्मा, सुभाष खाजपुरिया, सुनील महमियां सहित समाज के लोग उपस्थित थे।