रामकृष्ण मिशन में आयोजित
सिंघाना,[के के गांधी ] तीन दिवसीय जिला स्तरीय विवेक चिंतन प्रतियोगिता में कस्बे की माता श्रवणी स्कूल के प्रतिभावान बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। सह निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया की विवेकानंद जयंती पर खेतड़ी के रामकृष्ण मिशन में आयोजित विवेक चिंतन शिविर में स्कूल के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं के 70 छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए। सोमवार को संस्था निदेशक विशनाराम झाझड़िया व शायर देवी, प्राचार्य निशी किशोर व समस्त स्टाफ ने विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। बच्चों को संबोधित करते हुए संस्था निदेशक झांझड़िया ने कहा की बच्चे राष्ट्र की नींव होते है। हमारा दायित्व है हम बच्चों को स्वामी जी की तरह धैर्यवान, बलशाली व ओजस्वी बनाएं।