पुलिस अधिकारी पर लगाया दक्षिणा लेने का आरोप
सरदारशहर, स्थानीय थाने में गांव पातलीसर के बाबा रामनाथ पुलिस के एक अधिकारी से नाराज होकर थाने में लगे वायरलेस के टावर पर चढ़ गये। टावर पर चढे बाबा की सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूल गये। थाने के पास लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई। पुलिस के जवानों ने एवं अधिकारियों ने बाबा को समझाइस कर निचे आने के लिए कहा लेकिन बाबा एक अधिकारी राजेन्द्र पर भष्ट्राचार का आरोप लगाते रहे और अधिकारी पर कार्यवाही की मांग कर रहे थे। बाद में सूचना पर मौके पर डीवाईएसपी गिरधारीलाल शर्मा ने आकर बाबा से समझाइस कर कार्यवाही का आश्वासन दिया तो बाबा टावर से निचे आये। बाबा ने कहा कि मेरे आश्रम में जुलाई में पांच से छ लाख करीब सोने चांदी के सामान सहित नगदी की चोरी हो गई थी। थाने में मामला दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस के अधिकारी राजेन्द्र को जांच दे रखी थी। मैने चोर भी बता दिये एक बार उनको पकड़ा राजेन्द्र ने चोर से मिली भगत कर वापस छोड़ दिया। पिछले चार महिनों से थाने के चक्कर लगा रहा हुं एक ही बात मिल रही की जांच की जा रही है। बाबा ने कहा कि जांच कर रहे पुलिस के अधिकारी को मैने आठ हजार के करीब रूपये भी दिए है। कल जब में थाने आया तो राजेन्द्र से बात की तो मेरे साथ अभ्रद्र व्यवहार किया जिससे नाराज होकर आज मेंने ये कदम उठाया है। अगर चोर के साथ पुलिस मिली भगत करले तो फिर जनता का क्या होगा। पुलिस ने अधिकारी के आश्वासन के बाद बाबा ने बात मानकर दूसरे अधिकारी को जांच देकर बाबा को जल्द ही चोर को पकड़ खुलासा करने का पुलिस ने बाबा को आश्वासन देने पर बाबा शांत हुए। डीवाईएसपी ने बताया कि बाबा के यहां चोरी हुई थी। जिसको लेकर अधिकारी बाबा नाराज हो गये। बाबाजी को समझाइस कर चोरी जल्द ही खुलासा कर बाबा को आश्वासन दिया ।जिस पर बाबा ने हमारी बात को माना है। पुलिस मामले की जांच कर जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।