ताजा खबरसीकर

सीकर की जनता का सपना हुआ साकार

दीपावली से पहले मिला जिले को सीकर-जयपुर ट्रेन का तोहफा

सीकर, सांसद स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती ने सोमवार को रींगस-जयपुर आमान परिवर्तित लाइन का उद्घाटन किया एवं जयपुर-सीकर-जयपुर नई रेलसेवा का शुभारम्भ किया। सांसद स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती ने रींगस से जयपुर जाने वाली ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा क्षेत्र की जनता की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता लुहारू से सीकर, चुरू, झुंझुनू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर सहित पूरा रेलखंड जयपुर से जुड़ने की प्रतीक्षा में था। उन्होंने कहा कि सांसद बनने से लेकर क्षेत्र की लोगों की पहली मांग रेलखंड के काम को पूरा करने की थी। रेल मंत्री ने यहां के अधिकारियों की बजट संबंधित मांग को तथा मेरे द्वारा बार-बार रेल सेवा आरंभ करने के निवेदन को ध्यान मे रखा तथा बजट का आवंटन समय-समय पर करते रहे। एक निश्चित समय के अंदर पहले लुहारू-सीकर व चुरू-सीकर के कार्य को पूरा किया गया। उन्होंने बताया कि सीकर-जयपुर ट्रेन शुरू होने के बाद हरियाणा में चुनाव समाप्ति के बाद श्रीगंगानगर से बांद्रा ट्रेन, हिसार-कोटा ट्रेन भी जल्दी ही मिलेगी। लोगों द्वारा जम्मू तक की ट्रेन की भी मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों के आवागमन से व्यापारिक दृष्टि से भी सीकर को लाभ मिलेगा। उन्होंने आमजन से ट्रेनों में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान के तहत प्लास्टिक मुक्त यात्रा करने तथा ट्रेनों को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करने की अपील की । सांसद सरस्वती ने रेल मंत्री पीयूष गोयल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेलवे के अधिकारियों को धन्यवाद किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। रेल मंत्री पियूष गोयल ने विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा क्षेत्र वासियों को बधाई दी तथा रेल को हरी झण्डी दिखाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश को एक बनाया गया। भारतीय रेल देश को जोड़ने का प्रतीक है। इस अवसर पर रींगस नगर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल, डीआरएम जयपुर मंजूषा जैन, उपखण्ड अधिकारी श्रीमाधोपुर लक्ष्मीकान्त गुप्ता, मुख्य अभियन्ता उत्तर पश्चिम रेलवे अनील कुमार, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button