झुंझुनूं इंटरनेशनल की पूजा और मंडावा के जितेन्द्र ने अर्जित किए 96.17 प्रतिशत
6 विद्यार्थियों ने अर्जित किए 95 प्रतिशत से अधिक अंक
35 विद्यार्थियों ने अर्जित किए 90 प्रतिशत से अधिक अंक
झुंझुनू, 12वीं विज्ञान राजस्थान बोर्ड में 98.00 प्रतिशत एवं सीबीएसई में 10वीं एवं 12वीं में सर्वाधिक 95 प्रतिशत से अधिक अंक देने के पश्चात अब जीवेम एज्युकेशन आज घोषित कक्षा 10 के बोर्ड परीक्षा परिणाम में भी एक बार फिर अपना वर्चस्व कायम रखते हुए सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट का रिकॉर्ड बरकरार रखा है। जानकारी देते हुए इन्फ्रा. एवं प्लानिंग डाईरेक्टर आकाश मोदी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर मोदी रोड़ पर स्थित झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा पूजा पुत्री सुमेर सिंह सिरोवा एवं जावित्री देवी ने 96.17 प्रतिशत तथा जीवेम द्वारा प्रबंधित मंडावा स्थित श्री सनातन धर्म पंचायत स्कूल के जितेन्द्र पुत्र कृष्ण कन्हैया एवं सरिता शर्मा ने भी 96.17 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय एवं माता-पिता का नाम रोशन किया है। एक तरफ जहां जितेन्द्र ने गणित एवं सामाजिक विज्ञान में 100 में से 100 अंक अर्जित किए हैं वहीं पूजा ने अंग्रेजी विषय में 100 में से 100 अंक अर्जित किए हैं। पूजा एवं जितेन्द्र ने अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर की कृपा, माता-पिता के आशीर्वाद, जीवेम के पेस प्रोग्राम एवं चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी द्वारा लिए जाने वाले उन्मेष सेमिनार को दिया है। जीवेम समूह की समस्त इकाईयों का गुणात्मक परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा है। एक तरफ जहां 6 विद्यार्थियों ने 95.00 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए वहीं 35 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं। 20 विषयों में विभिन्न विद्यार्थियों ने 100 में से 100 अंक अर्जित किए हैं। जीवेम की श्री हनुमान बक्स गोगराज बगडिय़ा स्कूल, बगड़ की गुंजन सैनी ने 95.67, झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल, मोदी रोड़ के आयुष रेपसवाल ने 95.55, सनातन धर्म पंचायत स्कूल, मंडावा की कोमल ने 95.33, झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल, मोदी रोड़ की पलक ने 95.00, झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल, मोदी रोड़ की ज्योत्सना ने 94.67, झुंझुनूं एकेडमी गौशाला रोड़ की छात्रा मुस्कान ने 94.50, संजीव कुमार ने 94.50, आदित्य पूनियां ने 94.33, श्री हनुमान बक्स गोगराज बगडिय़ा स्कूल, बगड़ की गरिमा चाहर ने 94.00, झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल मोदी रोड़ के आशीष पूनियां ने 93.83, राहुल चौधरी, टिशा जांगिड़, रोहित सैनी और आयुषी ने 93.67, मेहूल स्वामी ने 93.50, श्री नवलगढ़ स्कूल की आयशा ढ़ाका ने 93.17, झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल मोदी रोड की उमा कुमारी ने 93.00, सनातन धर्म पंचायत स्कूल, मंडावा के अमन मोगा ने 92.83, झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल मोदी रोड की महीमा ने 92.33, गर्वित बिजारणियां ने 92.17, मनीषा कुमारी ने 91.83, झुंझुनूं एकेडमी गौशाला रोड़ के राहुल ने 91.83, श्री नवलगढ़ स्कूल की अंजली जांगिड़ ने 91.67, झुंझुनूं एकेडमी गौशाला रोड़ की मीना ने 91.00, सनातन धर्म पंचायत स्कूल, मंडावा की वेदिका स्वामी ने 91.00 झुंझुनूं एकेडमी गौशाला रोड़ की पलक सैनी व शाहिन ने 90.67 प्रतिशत, सनातन धर्म पंचायत स्कूल, मंडावा के पार्थ शर्मा ने 90.50, श्री हनुमान बक्स गोगराज बगडिय़ा स्कूल, बगड़ के युवराज सिंह ने 90.50, श्री नवलगढ़ स्कूल की कविता ने 90.33, सनातन धर्म पंचायत स्कूल, मंडावा के देवेन्द्र सिंह शेखावत ने 98.33, प्रतिज्ञा यादव ने 90.17, झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल मोदी रोड की मोनिका ने 90.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं माता-पिता का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर जीवेम समूह चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों की टीम, विद्यार्थियों एवं अध्यापकों द्वारा की गई कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि संपूर्ण शेखावाटी में यह एक अभूतपूर्व परीक्षा परिणाम है, इससे निश्चित ही झुंझुनूं जिले का नाम गौरवान्वित हुआ है। इस अवसर पर शानदार परीक्षा परिणाम की खुशियां मनाई गई तथा सभी को मिठाई खिलाकर अभिवादन किया गया । इस अवसर पर जीवेम प्रबंध समूह से नीरजा मोदी, आशुतोष मोदी, रानू मोदी, आकाश मोदी, गरिमा मोदी ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। इस अवसर पर छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य सोमेश भारद्वाज, विमला झाझडिय़ा, आरती शर्मा, प्रमोद कुमार सिंह, श्री नवलगढ़ स्कूल के प्रधानाचार्य जोगेन्द्र झाझडिय़ा, श्री हनुमान बक्स गोगराज स्कूल, बगड़ के प्रधानाचार्य अशोक मान, श्री सनातन धर्म पंचायत स्कूल मंडावा के कॉ-ऑर्डिनेटर जीवराज सिंह, रमेश चन्द्र कुल्हार, डॉ रवि शंकर शर्मा, राजेन्द्र सिंह पूनियां, श्यामसुन्दर शर्मा, दीपेन्द्र शर्मा, रोहिताश झाझडिय़ा, कमलेश शर्मा, संजु खींचड़, देवकरण सिंह, आशा राव, राजीव कौशिक, रामप्रकाश, प्रदीप शर्मा, हरेन्द्र डारा इत्यादि उपस्थित थे।