चुरूताजा खबर

मुआवजा के लिए धरना दे रहे किसानों से मिले जिला कलेक्टर

जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने मंगलवार को रतनगढ़ दौरे में

चूरू, जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने मंगलवार को रतनगढ़ दौरे में अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समुचित इंतजाम के निर्देश दिए तथा साँगासर में मुआवजे के लिए धरना दे रहे किसानों से मिलकर समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिला कलेक्टर ने किसानों से कहा कि प्रशासन द्वारा बनाई गई टीम द्वारा रिपोर्ट तैयार की जा रही है, उसके आधार पर किसानों को समुचित मुआवजा दिए जाने के संबंध में कार्यवाही कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन किसानों के साथ है तथा उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। जिला कलेक्टर के मौके पर आने से किसान भी संतुष्ट नजर आए तथा उन्होंने जिला कलेक्टर की संवेदनशीलता की सराहना की। साँगासर सरपंच हरिप्रसाद ने प्रभावित होने वाले किसानों के बारे में बताया और संवेदनशीलता के साथ किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की। इस दौरान जिला कलेक्टर गावंडे ने उपखंड कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और कहा कि कोविड-19 संक्रमण और टिड्डी दल प्रकोप को लेकर समुचित प्रबंधन के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराएं और यह सुनिश्चित करें कि घर से बाहर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क नहीं निकले। इस मौके पर उन्होंने परमाणा ताल समस्या पर राजस्व अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान तहसीलदार दानाराम, नायब तहसीलदार फारुख अली, बीडीओ दिनेश मिश्रा सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button