राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में आयोजित स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा विभाग बीकानेर के सेवानिवृत उपनिदेशक चेतन प्रकाश सैन ने कहा कि स्काउटिंग जीवन जीने की कला सीखाती है, यहाँ पर बालक-बालिकाओं का सर्वागींण विकास कर राष्ट्र के लिए सुयोग्य नागरिक बनाया जाता है। सैन ने कहा कि स्काउटिंग के माध्यम से बालक-बालिकाऐं राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त करते है। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस दौरान चेतन प्रकाश सैन ने शिविरार्थियों को स्वास्थ्य सबंधी जानकारी देते हुये योगा प्राणायाम भी करवाया। तथा वर्तमान अर्थ प्रधान युग में स्वस्थ कैसे रहे विषय पर वार्ता दी एवं बताया कि रिफाइण्डरी चीजें, तेल,शक्कर, नमक, मैदा का सेवन नहीं करें। मोटा खावें एवं मोटा पहने, अंकुरित अनाज व सलादों का भरपुर सेवन करें। आयुष योगा जो 21 जून विश्व योग दिवस के दिन किये जाते है, उन्हे प्रतिदिन करते हुये जीवन शैली का हिस्सा बना लेवें इस दौरान सैन ने जलनेति , रबर नेती एवं योगा, प्राणायाम एवं आसन का जीवन्त प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पांचूराम सैनी ने उद्गार प्रकट करते हुये कहा कि भारत योग की जननी है , यहाँ विदेशों से लोग योग सीखकर अपने जीवन का हिस्सा बना चुके है। स्काउट शिविरों में शारीरिक स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन बी.पी.सिक्स, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम आदि सिखाया एवं करवाया जाता है। इस अवसर पर प्रशिक्षक टीम के रामदेव सिंह गढ़वाल, विकास गुर्जर, महेश कुमार योगी, प्रियंका कुमारी,विजय गर्वा, दिनेश कुमार सहित सैकड़ों शिविरार्थी उपस्थित रहे।