जेजेटी यूनिवर्सिटी में होगा ग्रेपलिंग खेल का महाकुंभ
ऑल इंडिया ताई कमांडो प्रतियोगिता 9 जनवरी से
झुंझुनू, जेजेटी विश्वविद्यालय को इस बार अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय संघ (खेल मंत्रालय) ने राजस्थान के झुंझुनू जिले में स्थित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी को राष्ट्रीय खेल कैलेंडर में इस वर्ष के आयोजन में पुरुष एवं महिला अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी सोंपी है गौरतलब ह कि इससे पूर्व विश्वविद्यालय को दो बड़ी जिम्मेदारी ताई कमांडो महिलाएं पुरुष ताई कमांडो साउथ एवं वेस्ट जोन एवं क्रिकेट पुरुष वर्ग की जिम्मेदारी दी गई थी जिसमें ताइक्वांडो पुरुष एवं महिला वर्ग साउथ एवं वेस्ट जोन का सफल आयोजन किया गया था जानकारी देते हुए जेजेटी के प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि अब नो जनवरी 2024 से अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ऑल इंडिया ताई कमांडो का आयोजन करने की जिम्मेदारी दी गई है जिसमें देश भर से लगभग 600 विश्वविद्यालय के खिलाड़ी भाग लेंगे यह प्रतियोगिता जेजेटी यूनिवर्सिटी के प्रांगण में होगी इसके बाद जनवरी माह में ग्रेपलिंग खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी 29 जनवरी से 10 फरवरी तक नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें राजस्थान हरियाणा दिल्ली के खिलाड़ी भाग लेंगे इसी कड़ी में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 15 फरवरी को किया जाएगा जिसमें देश भर के क्रिकेट खिलाड़ी भाग लेंगे क्रिकेट प्रतियोगिता के तुरंत बाद ग्रेपलिंग ऑल इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जानकारी देते हुए जेजेटी के प्रेसिडेंट डा.देवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओ के आयोजन की जिम्मेदारी संयुक्त रूप से खेल निदेशक डॉ. अरुण कुमार व शारीरिक शिक्षा के अध्यक्ष डॉ. मनोज गोयल को सौंपी गई है प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. अजीत कासवान व मुख्य वित्त अधिकारी डा.अमन गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजन समितियों का गठन किया गया है जो संपूर्ण आयोजन की देखरेख भी करेंगी खिलाड़ियों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था विश्वविद्यालय के प्रांगण में की गई है इस आयोजन की जिम्मेदारी सौंपने पर विश्वविद्यालय चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबरेवाला एवम प्रेसिडेंट डॉक्टर देवेंद्र सिंह ढुल डॉ. मधु गुप्ता डॉ. अजीत कासवान ने अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ भारतीय (खेल मंत्रालय) का आभार व्यक्त किया है जिम्मेदारी के साथ पूरे विश्वविद्यालय में खुशी की लहर है।