बीकाजी फू्रंट इंटनेशनल लिमिटेड के बीकानेर स्थित विभिन्न 6 औद्योगिक संस्थानों का
झुंझुनूं, चुडैला स्थित जेजेटी विश्वविद्यालय में वाणिज्य एवं प्रबंध द्वारा विभाग के विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण करवाया गया। जिसमें बीकाजी फू्रंट इंटनेशनल लिमिटेड के बीकानेर स्थित विभिन्न 6 औद्योगिक संस्थानों के उत्पादन संयत्रों, विभिन्न खाद्य पदार्थो, क्रय, विक्रय, विपणन, कच्चा माल एवं तैयार माल का अवलोकन करवाया गया एवं उत्पादन प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस कार्य में कंपनी मानव संसाधन प्रबंधक मनीष शर्मा ने संपूर्ण भ्रमण में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सभी कार्य प्रणालियों का बारीकी से एवं रूचि लेते हुए अवलोकन किया एवं संपूर्ण औद्योगिक भ्रमण को ज्ञानवद्र्धक व भविष्य के लिए उपयोगी बताया। इसके साथ ही औद्योगिक भ्रमण को ओर अधिक रूचिकर बनाने के लिए बीकानेर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल जूनागढ़ किले का अवलोकन भी करवाया गया। इस औद्योगिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को संपूर्ण औद्योगिक प्रक्रिया के बारे में औद्योगिक स्थल पर ही संपूर्ण जानकारी देना था। भ्रमण में शामिल विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबरेवाल, प्रेसिडेंट डॉ. बालकिशन टिबरेवाल एवं रजिस्ट्रार डॉ. मधु गुप्ता ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। भ्रमण में विद्यार्थियों के साथ संस्था के एचआर हेड डॉ. महेशसिंह राजपूत, डॉ. हरीश पुरोहित, डॉ. नीरज बासोतिया, डॉ. रंजना सक्सेना रहे। वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के विभाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र कुमार ने सभी अधिकारियों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।