लड़की को फुंसी की दवाई के बदले गर्भ रोकने की दवाई देने के मामले में टीम पहुंची जांच करने
रानोली सीएचसी में गलत दवा देने के मामले की टीम ने की जांच
रानोली, [राकेश कुमावत ] रानोली सीएचसी में पिछले दिनों चिकित्सक की लिखित पर्ची के बावजूद रोगी को गलत दवाई देने के मामले में सीएमएचओ ने जांच के लिए टीम का गठन किया है। गठित मेडिकल टीम ने अस्पताल पहुंचकर परिवादियों लिखित शिकायत की जांच की। जांच अधिकारी डॉ विशाल सिंह ने शिकायत के विभिन्न पहलुओं पर गहनता से जांच की। इस दौरान अस्पताल स्टाफ से वार्ता की एवं बाद में एएनएम संतोष बिजारणियां का पक्ष सुनकर कलमबद्ध बयान दर्ज किए। जांच दल के अधिकारी डॉ. विशाल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर जांच जारी है। शिकायत पर सम्बंधित से कलमबद्ध बयान लिए हैं। इसमें कई मामले निकल कर सामने आ रहे हैं। जांच जारी है। गौरतलब है कि रानोली के अनिरुद्ध शर्मा ने अपनी बहन को चेहरे की फुंसी के लिए चिकित्सक से दवा लिखाई। जिसमे उसे गर्भ रोकने की दवाई सौंप दी।अनिरुद्ध शर्मा ने अधिकारी को लिखे गए पत्र लिखा कि एएनएम संतोष ने गलत दवा देने की शिकायत करने पर कहा कि मुझे तो ऐसा ही समझ में आता है मै इंग्लिश मीडियम में पढ़ी हुई नहीं हूँ। इसी प्रकार कुलदीप सैनी ने पिछले दिनों अस्पताल प्रशासन से दवा पर्ची से विरुद्ध दवा देने व उपयोग की विधि के लिए चक्कर कटाने की शिकायत की थी। इसके बाद सफाई में संतोष बिजारणियां ने भी सीएमएचओ को लिखित में सूचना दी। इसके तहत जांच जारी है। जाँच में यदि मामला सही पाया जाता है तो यह गंभीर लापरवाही का मामला है। वही सरकार द्वारा फ्री दवा का वितरण तो करवाया जा रहा है लेकिन फार्मासिस्ट की नियुक्ति नहीं करना भी सवेदनशीलता पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। इस मामले को लेकर प्रकाशित किये समाचार भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है।