जोधपुरा – बाघोली सीमा पर ढ़ाणी खिवकाली के पास विधायक शुभकरण चौधरी का ग्रामीणों ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता प्रभात राम सैनी ने की। विशिष्ठ अतिथि चंवरा भाजपा गामीण मंडल अध्यक्ष जतन किशोर सैनी , पूर्व सरपंच छाजुराम बाघोली, भाजपा महामंत्री राजेन्द्र प्रसाद तसीड़ आदि थे। समारोह को मंडल अध्यक्ष सैनी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने गांव व ढ़ाणीयों में कही सीसी तो कही डामीकरण सडक़ बना कर घर-घर को जोडऩे का काम किया है। वही जो भी सरकार ने घोषणा की उसको भी पूरा किया है। आने वाले विधानसभा चुनावों फिर से भाजपा को बहुमत से जिताना है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बाघोली सीमा से जोधपुरा की पिरोतहाली ढ़ाणी तक कीचड़ से परेशान लोगो ने सीसी सडक़ बनाने की मांग की। उधर जोधपुरा से बाघोली जाने वाली ढ़ाणी केसाली से नदी बस स्टेन्ड तक पिछली सरकार ने 500 मीटर में 7 मीटर सडक़ नही बनाई थी। उसको बनाने की महामंत्री राजेन्द्र तसीड़ ने मांग की। मुख्य अतिथि विधायक चौधरी ने दोनो गांवो की सडक़ों को ग्रामीणों की मांग के अनुसार शीघ्र ही बनाने की घोषणा की । पिछले दिनों ढ़ाणी के झाबरमल सैनी के परिवार को घर में घुसकर मारपीट कर मा बेटे समेत तीन को घायल करने की विधायक को समस्या बताई। विधायक ने पचलंगी के एसआई जगदीश यादव को मौके पर बुलाकर पिडि़त लोगो की समस्या का समाधान करने के लिए कहा। इस दौरान प्रभात राम, शंकरलाल सैनी, नागरमल, रिछपाल सैनी, बनवारीलाल, दुर्गाराम, धुड़ाराम देगाला, रामसिंह, रतनलाल , बनवारीलाल ठाकरवाली,विक्रम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजुद थे।