झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

जोधपुरा में विधायक शुभकरण चौधरी ने किया अन्न्पूर्णा दूध योजना का शुभारंभ

बाघोली, जोधपुरा की आर्दश राउमावि में सोमवार को अन्न्पूर्णा दूध योजना का ब्लांक स्तरीय कार्यकम में विधायक शुभकरण चौधरी ने बच्चों को दुध पिलाकर शुभारंभ किया। वही विधायक कोष से दी कम्प्यूटर कक्ष व 20 कम्प्यूटरों के लिए दी गई राशी व नवनिर्मित शोचालयों का लोकापर्ण किया गया। कम्प्यूटरों का बंटन दबाकर चालु किया गया। समारोह की अध्यक्षता पसस श्रीराम लोचिब ने की। विशिष्ठ अतिथि एडीईयो प्रमोद आबुसरिया, बीईयो उदयपुरवाटी नाहर सिंह सैनी, एबीईयो अनिता चौधरी , नौरंगपुरा सरपंच ताराचन्द भावरिया, गुढ़ा कृषी मंडी के उपाध्यक्ष भगवान सिंह शेखावत,पूर्व उप प्रधान मदनलाल भावरिया पचलंगी,प्रधानाचार्य छाजुसिंह मीणा, औमप्रकाश जागिड़, प्रधानाचार्य कालुराम रैगर सराय, पूर्व सरपंच छाजुराम सैनी बाघोली आदि थे। चौधरी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि चार साल में उदयपुरवाटी क्षेत्र की सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या की बढ़ोतरी हुई है जो झुझुनू जिले में वन नंबर पर है। हमारी सरकार ने बच्चों के लिए भोजन, फल के बाद अब बच्चों का अन्नपूर्णा योजना के तहत दूध मिलेगा। भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष जतन किशोर सैनी ने कहा कि विद्यालय में शत प्रतिशत रिजल्ट रहने व सेटर टाँपर पर आने वाले बच्चो का भामाशाहो द्वारा सम्मान किया जावेगा। स्कूली स्टाफ की भी बेहतर रिजल्ट देने पर प्रसंशा की गई । सभा को महेन्द्र सिंह मिठारवाल ,पापड़ा सरपंच मुक्तीलाल सैनी, नानचाराम गेनन, प्रधानाचार्य शीशराम महला, बिक्रमसिह गिल ,पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी बाघोली आदि ने सम्बोधित किया। अतिथयों का व्याख्याता रतनलाल मीणा, राजेश मीणा, शंकरलाल सैनी, नागरमल अग्रवाल आदि ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया । इस दौरान पूर्व सरपंच मूलचन्द सैनी, भाजपा के महामंत्री राजेन्द्र प्रसाद तसीड़, फूलचंद सैनी सरपंच गुड़ा, रामोवतार गुर्जर जहाज, पूर्व सरपंच जगदीश गुर्जर मणकसास, प्रधानाचार्य प्रदीप चौधरी सहीत सैकड़ौ लोग मौजुद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button