उदयपुरवाटी सीएचसी में संयुक्त निदेशक ने चिकित्सालय का किया निरीक्षण
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे की राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर के डॉक्टर दिनेश पारीक ने सरकार की महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना व दवा योजना सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश भूपेश ने बताया कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को और अधिक महत्वपूर्ण बनाने के लिए डॉ. पारीक ने समीक्षा की है। डॉ. पारीक ने लैब कक्ष, एनसीडी कक्ष, एनसीडी, ईसीजी व दवा वितरण कक्षों सहित कार्यों की समीक्षा की। संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर के डॉक्टर दिनेश पारीक ने कहा कि संपूर्ण योजनाएं सही है, ठीक ढंग से सुचारू है, साथ ही मशीनें व अन्य उपकरण जिन की कमी है उन्हें अति शीघ्र ही उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश के अनुसार उपलब्ध करवा दी जाएगी। जिससे मरीजों को ओर बेहतर सुविधाएं मिल सके। इस दौरान अस्पताल प्रभारी डॉ. अनिमेष गुप्ता, नर्सिंग अधीक्षक सत्यनारायण सैनी, लैब इंचार्ज महेश गुर्जर, अक्षरे कक्ष इंचार्ज जगदीश खरींटा, एनसीडी इंचार्ज डॉ. अरुण शेखावत, फार्मासिस्ट शिवराज सैनी, डीईओ कैलाश बबेरवाल, डॉट्स प्रभारी सुभाष सैनी, एमपीडब्ल्यू मुरारीलाल छिंपी, प्रवीण कुमार सहित मौजूद रहे।