चोरी की घटना के बाद करवाई जिलेभर में नाकाबंदी, कड़ी मशक्कत के बाद किया मालासर से ट्रेलर बरामद
ट्रेलर चालकों ने किया पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार, पुलिस को गलत नाम बताकर किया गुमराह करने का प्रयास
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] पुलिस द्वारा सीज किए गए ट्रेलर को चालक लेकर फरार हो गया। जब इस बात का पता पुलिस को चला, तो उन्होंने जिले एवं जिले के बाहर नाकाबंदी करवाई तथा होटल कर्मचारियों की निशानदेही पर ट्रेलर का पीछा किया, तो मालासर के पास अन्य ट्रकों की ओट में खड़े किए गए ट्रेलर को बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। मामले के अनुसार मेगा हाईवे पर एएसआई जगदीशसिंह मय पुलिस जाप्ता गश्त कर रहे थे कि लिंक रोड टी पॉईंट पर कागजों के अभाव को एक ट्रेलर को सीज किया था तथा निजी होलट के मालिक को अवगत करवाते हुए कैमरे की जद में टी पॉईंट के पास ट्रेलर को खड़ा कर दिया। इस दौरान चालक ने गलत चाबी पुलिस को दे दी। लेकिन जैसे ही पुलिस वहां से रवाना हुई, तो चालक असली चाबी से ट्रेलर को र्स्टाट कर वहां से ले गया। थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो उक्त ट्रेलर वहां खड़ा हुआ नहीं मिला, जिस पर पूछताछ की, तो पता चला कि ट्रेलर को सरदारशहर की तरफ चालक लेकर चला गया। पुलिस ने सूचना देकर नाकाबंदी करवाई तथा होटल कर्मचारियों के बताए अनुसार पीछा किया। उक्त ट्रेलर मालासर के पास अन्य ट्रकों की ओट में खड़ा हुआ मिला। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, तो ट्रेलर चालक व अन्य ट्रकों के चालकों ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ट्रेलर एवं चालक को अपने साथ लेकर थाना पहुंची। प्रकरण की गहनता से जांच की, तो चालक ने पुलिस को पूर्व में अपना नाम देवेंद्र बताया, जो गलत निकला। उसकी आईडी के अनुसार उसका नाम अजमेर के कांकड़ी निवासी 26 वर्षीय गुलाब निकला। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।