सम्मान समारोह सवालों के घेरे में रहा
खण्डेला, [आशीष टेलर ] इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर खंडेला क्षेत्र का उपखंड स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह सवालों के घेरे में रहा, जिस पर खंडेला पत्रकार संघ ने भी सवाल उठाते हुए कार्यक्रम की कवरेज का बहिष्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड क्षेत्र में सम्मानित होने के लिए 49 व्यक्तियों के नाम शामिल थे, लेकिन देर रात मनमर्जी से सूची को संशोधित करते हुए इसमें संशोधन कर दिया गया। संशोधित सूची में तैयार इस नाम के जिनमें से कुछ नाम गायब मिले। इस पर खंडेला पत्रकार संघ ने सख्त निर्णय लेते हुए उपखंड स्तरीय कार्यक्रमों की कवरेज का बहिष्कार कर दिया।