झुंझुनूताजा खबर

जुम्मे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन ने मुस्लिम समाज के साथ की बैठक़

मस्जिदों में ऎलान करवा कर कोरोना वायरस के लिए किया जाएगा जागरूक

झुंझुनू, जिले में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए आज गुरूवार को जिला कलेक्टर यूडी खान ने मुस्लिम समुदाय की आवश्यक बैठक को सम्बोधित करते हुए मुस्लिम वैलफेयर फ्रंट, काजी संग एवं विभिन्न मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों को शुक्रवार जुम्मे की नमाज के समय मस्जिदों में कम से कम संख्या में आने एवं कोरोना वायरस संबंधी जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न धार्मिक स्थलों, मंदिर, मस्जिद दरगाह के अंदर आमजन को अधिक से अधिक जागरूक किये जाने एवं मोहल्लों में सर्वे करने आने वाली मेडिकल टीमों का विशेष सहयोग करने के निर्देश दिए। इस दौरान शहर काजी सफी उल्ला सिद्दकी ने कलेक्टर खान को आश्वस्त किया कि जुम्मे की नमाज को कम समय में पूरा कर लिया जाएगा। वहीं मुस्लिम समुदाय को जागरूक करने के लिए मस्जिदों में ऎलान करवा कर कोरोना वायरस के लिए जागरूक किया जाएगा। खान ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि वे मस्जिदों के आसपास मेडिकल सर्वे टीम को लगाकर सर्वे करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में जयपुर से आए मेडिकल टीम के अधिकारियों ने सभी को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी और अपील करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में आमजन को कोरोना वायरस से बरतने वाली सावधानियां एवं घर में महिलाओं को इसके बारे में बताएं। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा, मलसीसर एसडीएम डॉ अमित यादव एडीएम राजेंद्र अग्रवाल सीईओ रामनिवास जाट, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनीस खान, फ्रंट अध्यक्ष इब्राहिम खान सहित समाज के लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button