सीकर
कोरोना वायरस के चलते गणगौर मेला स्थगित
कई सरपंचों एवं सर्वसमाज की आपात मीटिंग
रानोली [राजेश कुमावत.] सीकर जिले के रानोली कस्बे में लगने वाला राज्यस्तरीय लोक परम्परागत गणगौर मेला के लिए गुरुवार को ग्राम पंचायत में सरपंच ओंकार मल सैनी की अध्यक्षता में क्षेत्र के कई सरपंचों एवं सर्वसमाज की आपात मीटिंग हुई। बैठक में कोरोना वायरस से महामारी फैलने की आशंका से 27 एवं 28 मार्च को भरने वाले मेले को सर्व सम्मति से स्थगित कर दिया साथ ही क्षेत्र के लोगों से मेले में नहीं आने की अपील की है। बैठक में शिशु सरपंच जयराम खोवाल, बेद की ढाणी सरपंच प्रतिनिधि भुदाराम कुमावत, लढाना के सागरमल, सांगरवा से जितेंद्र गुर्जर, विनोद सेठी एवं झाबरमल यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।