झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन द्वारा स्थापित संस्थानों मे किया ध्वजारोहण

हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

बगड़, आज गुरुवार को शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान एवम् कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मसी काॅलेज और बगड़ इंस्ट्यूट फाॅर ट्रेनिंग आॅफ ट्रेर्नस काॅलेज मे संयुक्त रूप से 73 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान मे ध्वजारोहण तीनों संस्थानों के प्राचार्य द्वारा किया गया। उन्होने अपने संबोधन मे कहा कि जेा आजादी हमे मिली है और जिन शहीदो ने आजादी की खातिर अपना बलिदान दिया उनको हमे नही भूलना चाहिए तथा हमें उन्ही के मार्ग पर चलना चाहिए। आई.टी.आई प्राचार्य कुम्भाराम ने संबोधन करते हुए बताया कि आम जन को अपना स्वार्थ छोड़ कर देशहित मे काम करना चाहिए, अगर सभी अपने कर्तव्यों का सही से निर्वाह करेगंे तो देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी पूर्ण होगी। बगड़ आई.टी.ओ.टी प्राचार्य सतबीर कड़वासरा ने देश के शहीदों को याद करते हुए कहा कि देश के सर्व कल्याण में सभी नागरिको को अपना दायित्य निभाना पड़ेगा। यह किसी एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नही है। कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मसी काॅलेज के प्राचार्य विवेक कौशिक ने बताया कि देश के प्रति हमेशा सम्मान रखना चाहिए तथा अपने दायित्वों का पालन करना चाहिए, सीमा पर जवान अपना कार्य कर रहे है और आम जनता को सीमा के भीतर रह कर देश हित मे कार्य करना पड़ेगा। तभी अपना देश सही मायने मे तरक्की और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढेगा। इस मौके पर संस्थान में स्टाॅफ व प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button