झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

कालीपहाड़ी के विवेकानंद पब्लिक चिल्ड्रन एकेडमी मे वार्षिकोत्सव एवं सीबीएससी का उद्घाटन समारोह पूर्वक संपन्न

जिले के  कालीपहाडी मे विवेकानंद पब्लिक चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सै. स्कूल मे वार्षिकोत्सव एवं सीबीएससी का उद्घाटन आज शाम शनिवार को समारोह पूर्वक किया गया। सीबीएससी का उद्घाटन चन्द्रनाथ आश्रम बगड के बाबा भानीनाथ द्वारा किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राठौड थे। विशिष्ट अतिथि के रूप मे महावीर प्रसाद गोठवाल पूर्व जिला शिक्षाधिकारी, प्रधानाचार्य अजीत सिंह शेखावत , शिक्षाविद उम्मेद सिंह, रामगोपाल पुरोहित इस्लामपुर, विरेन्द्र सिह शेखावत, कप्तान भाताराम थे। समारोह का आगाज सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के स्वागत द्वारा हुआ। संस्थान के चैयरमैन देवेन्द्र सिह काली पहाडी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मे बाबा भानीनाथ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के युग मे हम माता पिता, भाई बहिन, सन्तों व गुरूजनों को मानते तो है लेकिन उनकी मानते नही है। उन्होने इन लोगों की बात पर अमल करने का सभी से आह्वान किया। समारोह मे संस्थान के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर लव कुश के प्रसंग ने लोगो को भाव विभोर कर दिया। समारोह मे वक्ताओं ने अनुशासन महतव व गुरूवो का सम्मान करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। कार्यक्रम मे क्षेत्र के गणमान्य लोगो व सुविख्यात शिक्षाविदो ने अपनी उपस्थिति दी। समारोह के अन्त मे संस्थान की सचिव श्रीमती राजेश शेखावत ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button