बगड़, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्कूल प्राध्यापक एवं योग प्रशिक्षक गुरुदयाल सैनी ने छात्र-छात्राओं एवं समस्त उपस्थित स्टाफ के सदस्यों को योग,आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया l संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने मानवजीवन में योग की महत्ता से अवगत करवाते हुए बताया कि आज के व्यस्त जीवन में योग एवं प्राणायाम के माध्यम से हम हमारे मस्तिष्क को तनाव मुक्त एवं शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं उन्होंने बताया कि विद्यार्थी जीवन में भी योग एवं प्राणायाम अति महत्वपूर्ण है क्योंकि योग एवं प्राणायाम से स्वस्थ मस्तिष्क एवं अच्छा स्वास्थ्य मिलता है जिससे विद्यार्थी श्रेष्ठ संस्कारों को अर्जित करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं तथा योग एवं प्राणायाम के माध्यम से आने वाली युवा पीढ़ी को रोग मुक्त किया जा सकता है l अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर स्कूल में उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं सहित समस्त स्टाफ गण ने प्राणायाम एवं योगाभ्यास किया तथा कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया l