बडाऊ, इंडियन शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित केकेएमएस कॉलेज में शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर द्वारा दातारामगढ में आयोजित कब्बड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम का चयन किया गया। केकेएमएस महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ मुकेश दाधीच ने बताया कि हमारे महाविद्यालय से हर वर्ष कबड्डी के साथ ही वॉलीबॉल कुश्ती क्रिकेट क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स ताइक्वांडो आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भेजा जाता है। कबड्डी की टीम का चयन करते हुए संस्थान के सचिव रघुवीर शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेले। संस्थान के चैयरमेन सुनील बोहरा ने कहा कि विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की सहभागिता भी उनके सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।इस मौके पर प्रकाश दास स्वामी,कॉलेज व्याख्याता मंजू शर्मा, दर्शन वर्मा, संस्कार स्कूल के प्रधानाचार्य सूर्य प्रकाश शर्मा, सुरेंद्र मीणा, सोनू जांगीड़, मंजू कुमारी, प्रवेश शर्मा, यशपाल नेहरा,हिमांशु शर्मा, मनीषा शर्मा, आशीष शर्मा इंडियन चिल्ड्रन, एकेडमी की प्रधानाचार्या सुमन शेखावत, प्राइमरी अंग्रेजी माध्यम की प्रभारी पूजा सैनी, प्रमोद सुरोलिया,रवि शर्मा, सुरेंद्र सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।