झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के तीन बच्चों का बॉक्सिंग में नेशनल के लिए चयन हुआ है। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि सी०बी०एस० ई० वेस्ट जॉन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के 6 बच्चों ने भाग लिया जिसमें रोहित, पृथ्वी व अंकित चौधरी का नेशनल के लिए चयन हुआ है। रोहित ने 46-48 किलो भारवर्ग में ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल म०प्र० के प्रतियोगी को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं पृथ्वी ने ओवर 80 किलो भारवर्ग में केशवानंद स्कूल सीकर के प्रतियोगी को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। अंकित चौधरी ने 32-34 किलो भार वर्ग में बीकानेर के पार्थ सिंह को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 6 अक्टूबर के बीच श्रीसंत इशार सिंह महाराजा अकेडमी कामीनपुरा श्रीगंगानगर में हुआ जिसमें राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश के 1200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को सम्मानित किया गया। प्रिंस ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ॰जी.एल. कालेर ने बच्चों इस उपलब्धि पर बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 20 अक्टूबर के बीच एस०डी सैन सी० से० स्कूल कनीना महेन्द्रगढ़ हरियाणा में होगा। इस अवसर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल अनिता शर्मा और महेन्द्र सैनी, कोच संदीप योगी, दिलबर नेगी व समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।