झुंझुनूताजा खबर

कब्रिस्तान की जमीन पर बैंक से लोन के 2 करोड़ रूपये उठाने के मामले को लेकर पौंख में मुस्लिम समाज के लोगो ने किया सडक़ जाम कर विरोध प्रर्दशन

पौंख में कब्रिस्तान की जमीन पर लोन लेने पर विरोध प्रर्दशन करते पूर्व राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा व मुस्लिम समाज के लोग 

बाघोली, पौंख में शनिवार सुबह कब्रिस्तान की जमीन पर इलाहबाद बैंक द्वारा दो करोड़ का लोन उठाने पर बकाया का कब्रिस्तान की चार दिवारी पर नाम से नोटिस चस्पा ने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगो में आक्रोश फ़ैल गया। गुड़ा व पौंख के मुस्लिम समाज के सैकड़ौ लोगो एकत्रित होकर मोके पर जाकर देखा। और सभी मुस्लिम भाई सडक़ पर आकर जाम लगा दिया। जिससे आने – जाने वाले वाहन एक घंटे जाम में खड़े रहे। सूचना पर गुढ़ा थानाधिकारी अशोक चौधरी व तहसीलदार औकारमल मूंड मोके पर पहुँचकर लोगो को सडक़ पर से हटाकर जाम को खुलवाया। उसके एक घंटे बाद पूर्व राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा के नेतृत्व में विधायक शुभकरण चौधरी व सांसद संतोष अहलावत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारे बाजी करने लगे।

गुड़ा व पौख मार्ग पर लगे जाम को खुलवा कर मोके पर खड़ी पुलिस

मुस्लिम समाज के लोगो का कहना है कि नोटिस में पौंख के महावीर प्रसाद सैनी पुत्र रामेश्वरलाल के नाम से कब्रिस्तान की जमीन पर इलाहबाद बैंक से दो करोड़ रूपये लोन ले लिया है। चार दिवारी पर नोटिस में महावीर प्रसाद व हिमांशु के नाम से बकाया लोन एक करोड़ छतीस लाख पल्स ब्याज बकाया चल रहा है।
मोके पर आये तहसीलदार ने बताया कि राजस्व रिर्कोड के अनुसार कब्रिस्तान की जमीन पर कोई किसी प्रकार का लोन नही मिलता है। लोगो में यह चर्चाए भी रही की बैंक ने खाली जमीन पर इतना बड़ा लोन कैसे दे दिया है। कब्रिस्तान पर नोटिस क्यों चस्पा दिया और लोगो की बीच यह भी चर्चा आई की पूर्व राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा के समय पौंख के पूर्व सरपंच मूलचन्द सैनी उसके निजी रहने से सरपंच ने कब्रिस्तान के पास खाली जमीन का पट्टा 30.12.2010 को महावीर प्रसाद पुत्र रामेश्वर लाल के नाम से आवासीय पट्टा जारी किया गया था। उस पट्टे का तहसील कार्यालय में रजिस्ट्रेशन भी किया हुआ है। इसी पट्टे पर बैंक ने लोन दे दिया है। तहसीलदार की समझाईस के बाद ग्रामीण शांत हुए । विरोध जताने वाले मुस्ताक अली, श्योकत अली, मक्खन दीन, इमामुदीन, चांद खां, सबीर खा, रसीद, उस्मान, गुलाम सहीत सैकड़ौ लोग मौजुद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button