झुंझुनूं जिले के निकटवर्ती गांव सोती को देसुसर से जोडऩे वाला कच्चा रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर रवि जैन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया की कि सोती से देसुसर तक दो किमी दूरी तक बना रास्ता पड़ौसी खेत लगने वाले लोगों ने आपसी खींचतान के चलते करीबन एक वर्ष से बंद कर दिया हैं। जिससे सोती के वार्ड नंबर 15 का मतदान बूथ भी देसुसर होने पर मतदाताओं के साथ लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों को मजबूरन 9 किमी दूरी के घुमाव से होकर अन्य रास्तों से जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि जल्द ही अवरुद्ध हो चुके रास्तें को नहीं खुलवाया गया तो इस बार आगामी लोकसभा चुनावों में वार्ड के लोग अपने मतदान का बहिष्कार करेंगे। राशन वितरण से लेकर सरपंच और पंचायत स्तर के हर छोटे मोटे काम के लिए लोगों का दिनभर इसी रास्तें से आना जाना लगा रहता है। लेकिन रास्तें को बंद किए जाने पर बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों आदि को लंबी दूरी तय करने में बड़ी परेशानी होती हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि अवरुद्ध हुए रास्तें को लेकर पहले भी जिला प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन अभी तक कोई समाधान के प्रयास नजर नहीं आए और समस्या जैसी की तैसी बनी हुई है। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज गुर्जर, सुरेंद्र गुर्जर, एडवोकेट सुरेश गुर्जर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।