पंचायत के लोगों ने
झुंझुनू, आज मंगलवार को ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत काजडा़ को वैद्य जयप्रकाश स्वामी व भंवर सिहं गुर्जर के नेतृत्व में पंचायत के लोगों ने ज्ञापन सौंपा। शिक्षाविद मनजीत सिंह तंवर ने बताया की काजडा़ एक बड़ी पंचायत है जिसमें काफी संख्या में गाय व बछड़े आवारा घूमते हुए किसानों की फसलों को चौपट कर रहे हैं। उचित व्यवस्था न होने से गाय व बछड़े भूख से भी मर रहे हैं और आवारा कुत्तों का भी ग्रास बन रहे हैं । गत बुधवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में सूचना केंद्र सभागार झुंझुनू मे बैठक के निर्णय के आधार पर सभी ग्राम पंचायतों से गौशाला बनाने हेतु प्रस्ताव मांगे गए हैं। इसी क्रम में काजड़ा ग्राम पंचायत भी पंचायत की यथोचित भूमि को चिन्हिकरण करने का प्रस्ताव लेकर जिला कलेक्टर को भिजवाए जिससे पंचायत को शीघ्र ही भूमिका आवंटन मिल सके। ज्ञापन देने वालों में मंजू तंवर, बसंत लाल गुर्जर, मुरलीधर स्वामी, अशोक कुमावत, अनिल शर्मा, अशोक स्वामी,रायसिंह शेखावत, राजवीर चौधरी, विकास मारवाल, कपिल, संदीप सिंह, रमेश कुमार,दलीप स्वामी नंदलाल, होशियार सिंह आदि थे।