गर्मी के कारण
झुंझुनू, गर्मी के मौसम में नरेगा श्रमिकों की परेशानियों के मद्देनजर सीईओ द्वारा सभी कार्यकारी ऐजेंसी को निर्देश दिये गये है कि यदि कोई श्रमिक उस दिन के लिए आवंटित टास्क को यदि 11 बजे तक ही पूरा कर देता है तो उसे निर्धारित समय एक बजे से दो घंटा पहले कार्यस्थल छोड़ने की छूट दी जावे। श्रमिकों की शिकायत रही हैं कि मेट व पंचायतों के कर्मचारी प्रातः 6 बजे व 1 बजे दो बार हाजिरी लेते हैं, जिसके कारण काम पूरा करने के बाद भी कार्यस्थल पर बैठा रहना पड़ता है। समूह वार टास्क दर्ज नही करने के कारण कुछ ईमानदारी से काम करने वालों की मजदूरी भी मौके पर जाकर गपशप करने वालों के बराबर आती है। जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट ने निर्देश जारी किये गये है कि तकनीकी अधिकारियों द्वारा उपस्थिति के बजाय काम की टास्क पूर्ण करने के आधार पर मजदूरी तय करनी चाहिये। जिले में प्रत्येक जॉबकार्ड धारक परिवार के लिये उसके खेत मे जलसंग्रहण टांका तथा वृक्षारोपण के कार्य स्वीकृत किये जा रहे हैं, जिसके कारण जुलाई माह से जोहड़ों पर रोजगार के नाम जुटने वाली भीड़ कम हो जायेगी। निजी खेतों में काम करने पर पंचायतों द्वारा छाया पानी की व्यवस्था नही होने की शिकायत भी नही रहेगी।