चुरूताजा खबरधर्म कर्म

कलश यात्रा के साथ पुण्यतिथि महोत्सव शुरू

जागरण कल

रतननगर,[शंकर कटारिया] कस्बे के सिद्धपीठ प्रयागनाथ आश्रम में बाबा प्रयागनाथ महाराज की 56वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष पर तीन दिवसीय पुण्यतिथि महोत्सव सोमवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। सुबह सवा 11 बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा में मुख्य यजमान महावीरप्रसाद झिखनाड़िया सपत्निक सिर पर बाबा प्रयागनाथ महाराज का पदचिन्ह लिए चल रहे थे। डीजे के साथ निकली कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु भजनों की धुनों पर झुम रहे थे। महिलाएं मंगल गीत गाती चल रही थी, हिंदुवादी संगठनो के कार्यकर्ता भगवापताका लहरा रहे थे, महिला-पुरूष श्ऱद्धालुओं ने जयकारो से श्रीनाथ जी महाराज के प्रति आस्था जताकर वातावरण को भक्तिमय किया। कलश यात्रा कस्बे के मूर्ति स्र्कील से एनएच 52 होते हुए प्रयागनाथ आश्रम पहुंची। यहां महिलाओं ने भजन गाये। सायं सवा 4 बजे पं ललित सहल के आचार्यत्व में पदचिन्ह पूजन किया गया। कल 7 मार्च मंगलवार को दोपहर 12ः15 बजे प्रयागनाथ महाराज के पदचिन्ह की स्थापना होगी व रात्रि को शेखावाटी के प्रसिद्ध साधु संतो की ओर से भव्य जागरण होगा।18 मार्च बुधवार को प्रयागनाथ महाराज का विशाल भंडारा होगा।

Related Articles

Back to top button