चंवरा गांव के महेन्दीपुर बालाजी ढ़ाणी नवोडा वार्ड 5 में मंदिर के पास चल रही भागवत कथा के तीसरे दिन सोमवार को कथा वाचक प्रेमदास महाराज ने कथा में कहा कि कलुयुग में राम का नाम ही सार है । राम का नाम लेने से पाप व दु:ख दूर होते है। कथा में परिक्षित का जन्म, सुखदेव का जन्म व कपिल अवतार की कथा सुनाई गई। ध्रूव चरीत्र का वर्णन कर जड़ भरत की कथा के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर भगवान की झांकियां सजाई गई।इस दोरान कथा में शंकरलाल, सीताराम सैनी,विकास,जयसिंह, रवी,नानची, गीता, कोशल्या, सुमित्रा सहीत सैकड़ौ लोग मौजुद थे।