ताजा खबरसीकर

कमूल एक सहारा संस्थान द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

सीकर, देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर कमलादेवी जनसेवा ट्रस्ट सीकर द्वारा संचालित कमूल एक सहारा संस्थान के टीम मेंबर्स द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया | इस सभा में ट्रस्ट के मेंबर्स द्वारा डॉ मनमोहन सिंह की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर, मौन धारण करके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई |

इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष डॉ एस के फगेडिया द्वारा डॉ सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डॉ मनमोहन भारत में आर्थिक सुधारों के महानायक होने के साथ साथ एक ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे जो ज्यादा ना बोलकर काम करने में विश्वास रखते थे | हम सभी को उनके विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए | इस अवसर पर संस्थान के सचिव सुमन नेहरा, कोषाध्यक्ष जितेंद दायमा, मीडिया प्रभारी ग्रामीण रामसिंह तेतरवाल, शहरी शिवकरण, सहायक मीडिया प्रभारी विकास फगेडिया, नेकीराम, पवन मोगा सहित सभी टीम मेंबर्स उपस्थित रहे |

Related Articles

Back to top button