ताजा खबरसीकर

कमूल संस्थान ने अभियान के तहत बेसहारा पशुओ के गले में रेडियम बेल्ट बांधे

सीकर, कमलादेवी जनसेवा ट्रस्ट सीकर द्वारा संचालित कमूल एक सहारा संस्थान ने अभियान के तहत लगातार दूसरे दिन भी सड़क पर घूमने वाले बेसहारा पशुओ के गले में रेडियम बेल्ट बांधे | कमूल संस्थान द्वारा बेसहारा उपेक्षित पशुओ से रात के समय सड़क दुर्घटनाओ से होने वाली मानव व पशु हानि को रोकने हेतु एक अभियान के तहत सीकर शहर के हाईवे वाले इलाको मे रेडियम बेल्ट बांधे जा रहे हैं | इसके अन्तर्गत आज पिपराली चौराहा, झुंझुनू बायपास एवं शिवसिंहपुरा हाउसिंग रोड़ पर बेसहारा पशुओ को हरा चारा खिलाकर उनके गले में रेडियम बेल्ट बांधे गए |

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ एस के फगेडिया ने बताया कि यह अभियान मानव एवं पशु हानि दोनों को असमय दुर्घटनाओ से बचाने का प्रयास है | इस अभियान मे पशु पालकों से अपील की गई कि वे बिना दुध देने वाले उपेक्षित पशुओ को सड़क पर ना छोड़ कर, उनको गौशाला मे छोड़े जिससे सड़क दुर्घटनाओं मे कमी आये | इस दौरान संस्थान अध्यक्ष डॉ एस के फगेडिया, सचिव सुमन नेहरा, मीडिया प्रभारी शिवकरण फगेडिया, सहायक मीडिया प्रभारी विकास फगेडिया, नेकीराम, पवन मोगा, जोगेंद्र सहित सभी टीम मेंबर्स उपस्थित रहे |

Related Articles

Back to top button