4 दिवसीय अंतरसदन प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेताओं को किया पुरस्कृत
लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में अंतरसदन खेल प्रतियोगिताओं के चौथे दिन शनिवार को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत ने बताया कि शनिवार को शेष रही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें टेबल टेनिस छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पर सोनू द्वितीय स्थान पर निकिता तृतीय स्थान पर डिंपल रही । जबकि 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान मुस्कान बागड़ी द्वितीय स्थान मनीशा शर्मा तृतीय स्थान दीपक कंवर ने प्राप्त किया इसी प्रकार 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर मुस्कान बागड़ी द्वितीय स्थान पर मनीषा शर्मा तृतीय स्थान पर दीपक कंवर रही। 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर योग्यता कंवर द्वितीय स्थान पर शारदा कुमारी एवं तृतीय स्थान पर ललिता रही।800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर दीपक कंवर द्वितीय स्थान पर सुमन तथा तृतीय स्थान पर दिव्या कुमावत रही। इस अवसर पर आयोजित पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा थे । श्री मीणा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा अपने उद्बोधन में बताया कि मनुष्य के सर्वांगीण विकास हेतु खेल अति आवश्यक है, इसलिए हमें चाहिए कि शैक्षिक जीवन में खेले जाने वाले खेलों को अपने जीवन में शामिल करें जिससे हम अपने शरीर तथा मस्तिष्क को स्वस्थ रख सकें। इस अवसर पर संस्था सचिव आशकरण शर्मा, शारीरिक शिक्षक लक्ष्मण सिंह, सुरेंद्र सिंह, पंकज शर्मा तथा समस्त स्टाफ सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ. राशिद अली द्वारा किया गया।