कनिष्ठ भर्ती परीक्षा 2018 में चयनित 10 लोगों को जिला कलक्टर कार्यालय का किया गया आंवटन
झुंझुनू, शासन उप सचिव, प्रशासनिक सुधार (अनुभाग 3) विभाग सचिवालय जयपुर द्वारा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित कनिष्ठ भर्ती परीक्षा 2018 में चयनित 10 लोगों को जिला कलक्टर कार्यालय का आंवटन किया गया है। राजस्थान सेवा नियम एवं राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिक वर्गीय सेवा नियम 1999 के प्रावधानों के अन्तर्गत नियुक्ति देने से पूर्व निम्नानुसार दस्तावेजों की मूल एवं सत्यप्रति सहित 26 मई से 28 मई तक कार्यालय समय में कार्यालय जिला कलक्टर में अपनी उपस्थिति देवें। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बताया कि आवश्यक दस्तावेजों में शैक्षणिक योग्यता, आयु व अन्य किसी छूट (अजा/अजजा/ओबीसी/विकलांग) के संबंध में आवश्यक मूल प्रमाण पत्र, कम्प्यूटर योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, विवाह संबंधी शपथ पत्र/विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र/दो से अधिक संतान नहीं करने संबंधी घोषणा का शपथ पत्र, धूम्रपान नहीं करने संबंधी एवं दहेज नहीं लेने संबंधी घोषणा का शपथ पत्र, पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, आय उद्घोषणा पत्र, अंतिम शैक्षणिक संस्थान का चरित्र प्रमाण पत्र, दो राजपत्रित अधिकारियों से प्राप्त चरित्र प्रमाण पत्र (6 माह से पुराने नहीं हो), अन्य मूल दस्तावेज अपने साथ लेकर आवें।