जिला कलक्टर ने पक्षियों के लिए लगाए परिण्डे
झुंझुनू, वन विभाग की ओर से जिले भर में आज शुक्रवार को विश्व जैव विविधता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर उमर दीन खान, उप वन संरक्षक आर.के. हुड्डा, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी बाबूलाल रैगर, स्काउट सीओ महेश कालावत, कॉलेज व्याख्याता राजवीर सिंह ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर स्काउट गाईड की ओर से पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने के अभियान के तहत जिला कलक्टर ने परिण्डे बांधकर उसमें पक्षियों के खाने के लिए अनाज तथा पीने के लिए पानी डाला। जिला कलक्टर ने कहा कि कोविड 19 की रोकथाम के तहत प्रभावी लॉक डाउन के कारण यह कार्यक्रम बडे स्तर पर आयोजित नहीं किया गया है, परन्तु आमजन को पर्यावरण के क्षेत्र में अपना सहयोग अवश्य देना है। अधिक से अधिक पौधारोपण करें तथा उसका छोटे बच्चे की तरह पालन पोषण करें। डीएफओ आर.के. हुड्डा ने कहा कि प्राचीन समय से चली आ रही जैव विविधता की इस परम्परा को हमें भी जीवित रखना होगा। फसल एवं अन्य उपज के लिए परम्परागत स्त्रोतों का इस्तेमाल करें। अधिक से अधिक पौधारोपण करें। हुड्डा ने बताया कि आगामी माह में पौधारोपण का यह अभियान जिले के ग्राम पंचायत स्तर तक बढाया जाएगा, ताकि पर्यावरण के संरक्षण के क्षेत्र में ऎतिहासिक कार्य हो सकें। इस अवसर पर गाईड सीओ सुभिता गिल, उमेश रोहिला, विकास गुर्जर भी उपस्थित रहे।