भक्तों ने लगाई ओरण परिक्रमा
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दांता नगरपालिका क्षेत्र में स्थित करणीकोट का 71वां स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। दूर-दूर के क्षेत्रों से आए हजारों भक्तों ने डीजे के साथ श्री सायर मां के गीत गाते हुए करणीकोट के ओरण परिक्रमा लगाकर मन्नत मांगी व श्री सायर मां के दर्शन किए। इसके बाद श्रद्धालुओं ने कढ़ी खीचडें का प्रसाद ग्रहण किया। पुजारी बलबीर सिंह ने बताया कि यह करणीकोट का 71वां स्थापना दिवस हैं। स्थापना दिवस माघ शुक्ला चतुर्दशी को प्रतिवर्ष मनाया जाता हैं। इस दिन करणीकोट की नींव रखी गई थी और श्री सायर मां अपने पिता के घर हुडील चारणवास से दांता करणीकोट आए थे इसलिए इस दिन करणीकोट ओरण की परिक्रमा लगती है और कढ़ी खीचड़े का भोग लगता हैं। इस दिन यहां हजारों भक्त दर्शन के लिए आते हैं एवं ओरण की परिक्रमा व श्री सायर मां के दर्शन करते हैं ।