भाला फेंक और शॉटपुट में जीता स्वर्ण पदक, हासिल किया प्रथम स्थान
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] पैरा स्पोर्ट्स राजस्थान की ओर से अलवर के इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम में आयोजित 12वीं स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में डांसरोली निवासी सुरेश बोकोलिया ने दो स्वर्ण पदक जीते हैं। पैराएथलीट सुरेश बोकोलिया ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करते हुए भाला फेंक में स्वर्ण पदक तथा शॉटपुट में भी स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थान हासिल कर राष्ट्रीय स्तर और एशियाड के लिए क्वालीफाई किया। इस जीत से उन्होंने जिले, तहसील, गांव के साथ परिवार व विद्यालय का नाम रोशन किया। सुरेश ने बताया कि कभी खेलों को उपेक्षा से देखा जाता था। अब वह खेलों के हीरो के साथ प्रेरणास्रोत बन गए हैं। चैंपियनशिप में जिले के कई पैरा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 4 फरवरी तक आयोजित होने वाली चैंपियनशिप में काफी मेडल जीतने के कगार पर हैं। गौरतलब है कि सुरेश पहले भी स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुके है तथा नीति आयोग में पंजीकृत स्वर्ण भारत परिवार दिव्यांग कल्याण बोर्ड द्वारा दो बार स्वर्ण भारत राष्ट्रीय खेल रत्न पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं। सुरेश बाकोलिया आर्यन शिक्षण समूह दांतारामगढ़ के पूर्व छात्र हैं। सुरेश की इस उपलब्धि पर संस्था के निदेशक रिछपाल सिंह लोरा, संचालक रामेश्वर लाल मुवाल, झाबरमल मुवाल, भंवरलाल मुवाल, राधेश्याम कुमावत, मंगलचन्द बिजारणियां व मुकेश कुमावत सहित स्टाफ ने खुशी व्यक्त की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।