प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तेतरवाल ने बताया
तोलियासर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोलियासर में मंगलवार को कारगिल विजय दिवस उत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तेतरवाल ने विद्यार्थियों को कारगिल युद्ध की जानकारी देते हुए हमारे वीर सैनिकों द्वारा अदम्य साहस के साथ दुश्मनों पर विजय पाने की पूरी कहानी बताई। तेतरवाल ने विद्यार्थियों को बताया कि इन शहीदों की बदौलत ही हम आज सुरक्षित हैं,देश की सीमाओं पर विकट परिस्थितियों में वे हमारी सुरक्षा कर रहे हैं तो हमारा भी दायित्व है कि शहीदों व सैनिकों व उनके परिजनों को समाज में विशेष सम्मान दिया जाए। व्याख्याता बुधरमल ने शहीदों के बलिदान के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिलवाई गयी आजादी इन सैनिकों व शहीदों की वजह से ही अक्षुण है। निर्देशानुसार ठीक ग्यारह बजे श्रीकृष्ण ढिढारिया के निर्देशन में विद्यालय में संगीतमय सामूहिक राष्ट्रगान किया गया। संचालन व्याख्याता बाबूलाल मेघवाल ने किया।