कारगिल दिवस पर
झुंझुनूं, कारगिल विजय दिवस पर मंगलवार को शहीद स्मारक में लायंस क्लब झुंझुनूं एवं सैनिक कल्याण बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में कारगिल के शहीदों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया गया। कार्यक्रम में सुबह 9.30 बजे अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह, एसडीएम शैलेश खैरवा, लायन्स क्लब झुंझुनूं के अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़, रीजन चेयरमैन नरेन्द्र व्यास, सचिव शिव कुमार जांगिड़, कार्यक्रम संयोजक एवं प्रायोजक उमर कुरैशी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल दिलीप सिंह शेखावत, सैनिक कल्याण बोर्ड के पदाधिकारी एवं स्टाफ तथा पूर्व सैनिकों सहित अन्य गणमान्य जन ने कारगिल के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
वक्ताओं द्वारा कारगिल विजय दिवस पर विस्तार से बताते हुए कहा कि हम आज हमारे फौज के जवानों की वजह से ही सुरक्षित है। लायंस क्लब झुंझुनू के पीआरओ डॉ.डी.एन.तुलस्यान ने बताया कि लायन उमर कुरेशी गत 15 वर्षो से शहीद स्मारक में कारगिल के शहीदों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के लायंस क्लब की ओर से कार्यक्रम संयोजक एवं प्रायोजक है।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल दिलीप सिंह शेखावत, सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रेम प्रकाश, सुधीरा देवी, शौकत अली, एक्स सर्विसमैन कैलाश सुरा, राजपाल सिंह फोगाट, अपेक्स हॉस्पिटल से विक्रम सिंह, दीपक सैनी, अल्ताफ अली कच्छावा, सुनील पांचाल, लायंस क्लब झुंझुनूं के अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़, रीजन चेयरमैन नरेन्द्र व्यास, सचिव शिव कुमार जांगिड़, पीआरओ डॉ.डी.एन.तुलस्यान, कार्यक्रम संयोजक एवं प्रायोजक उमर कुरैशी, डॉ.देवेन्द्र सिंह शेखावत, अशोक सोनी, रामप्रताप कुमावत, किशनलाल जांगिड़, डॉ.उम्मेद सिंह शेखावत, डॉ.एन.एस.नरूका, राकेश जांगिड़, लायंस क्लब गौरव के पुरुषोत्तम जांगिड़, पूर्ण सिंह सैनी, नेकीराम धुपिया सहित क्लब सदस्य उपस्थित थे।
कारगिल विजय दिवस पर मंगलवार को शहीद स्मारक में लायंस क्लब एवं अपेक्स स्काईलाइन अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में शहीद स्मारक में आए हुए एक्स सर्विसमैन, भूतपूर्व सैनिक, गणमान्य जन, पत्रकारगण, लायंस क्लब के सदस्यों के लिए नि:शुल्क आमजन हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बीपी, शुगर, सीबीसी आदि की जांच निशुल्क की गई।