पुष्प अर्पित कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि
सीकर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर हीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को शहीद स्मारक सीकर पर कारगिल विजय दिवस जिला कलेक्टर सी.आर.मीना की अध्यक्षता में मनाया गया जिसमें जिले के कारगिल शहीदों को सर्वप्रथम याद किया गया, पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। जिला कलेक्टर ने वीरांगनाओं कविता रानी, भंवरी देवी, सुमन देवी, सुनीता देवी, सरोज देवी, शहीद पुत्र अरशद अयूब पठान व शहीद भाई मदन सिंह एवं जयराम सिंह कारगिल युद्ध में वीर चक्र विजेता को शाल, प्रतिक चिन्ह व गौरव सम्मान 2019 प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला, पी.एस.जाट, राजस्थान पत्रिका के सम्पादकीय प्रभारी विनोद सिंह चौहान, सीएलसी के निदेशक श्रवण चौधरी, डीजीएम पीएनबी जी.आर. सोनी, एलडीएम पीएनबी ताराचन्द परिहार, शहीद वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष रामदेवाराम बिजारिणयां, महावीर पुरोहित, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी नीमकाथना, एनसीसी के कैडेटस, स्कूली बच्चों के अलावा काफी संख्या में पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर हीर सिंह ने कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्य नागरिकों, शहीद वीरांगनाओं, परिवार के सदस्यों, शिक्षकों, बच्चों, एनसीसी के जेसीओ, पत्रकारों का आभार व्यक्त किया।