जन-जीवन अस्त व्यस्त नजर आया
झुंझुनू, शेखावाटी के तीनों जिले सीकर, झुंझुनूं व चूरू में बरसात होने से जन-जीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है। झुंझुनूं शहर में बुधवार रात से शुरू हुयी बारिश शुक्रवार को भी जारी रही। बुधवार देर रात शुरू हुयी बारिश गुरूवार दोपहर तक हुयी। बारिश के कारण जहां किसानों के चेहरे खिले नजर आये तो वहीं आमजन को गर्मी से राहत मिली। वहीं बारिश से कई जगह परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। कईयों के घर बारिश में ढह गए तो कई जगह सडक़ें क्षतिग्रस्त हो गयी, बच्चों को विद्यालय जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात शुरू हुयी बरसात गुरूवार दोपहर तक जारी रहने के बाद थम गयी थी। जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया था। वहीं पूरे जिलेभर में तेज बरसात के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा था। वहीं दोपहर बाद धूप निकलने से लोगो ने राहत की सांस ली थी लेकिन शुक्रवार सुबह लगभग 4 बजे से शुरू हुयी तेज बरसात 3-4 घंटे लगातार जारी रही। वहीं 3-4 घंटे बरसने के बाद रिमझिम बरसात दोपहर तक जारी रही। जिससे निचले इलाके जलमग्र हो गए, वहीं सडक़ बरसात के कारण लबालब नजर आयी। सडक़ों पर पानी का बहाव तेज होने के कारण ट्रेफिक जाम होता रहा। नाले जाम होने से पानी की निकासी नहीं हो सकी। इससे गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य मार्गो में पानी के तालाब बने रहे। इससे राहगीरों व वाहनों चालकों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। बारिश से जमा पानी से होकर गुजरते समय वाहन पानी में डूबे रहे। वहीं तेज बरसात के आगे नगरपरिषद् के इंतजाम भी बौने नजर आये।
-वाहन डूबे रहे पानी में तेज बरसात होने के कारण वाहनों चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वाहन बरसात के पानी में डूबे नजर आये। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना दुपहिया वाहन चालकों को करना पड़ा। उनके वाहन पानी में डूबने के कारण खराब होते भी नजर आये।
-लगा जाम तेज बरसात के कारण शहर में कई जगहों पर जाम की स्थिति नजर आयी। शहर की सीकर रोड़ पर जाम की स्थिति बनी रहीं जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं शहर में भी कई जगहों पर छोटे वाहन खराब होने के कारण जाम की स्थिति बनी रही।
ऑटो रिक्शा भी नहीं चले शहर की सडक़ों पर दौडऩे वाले ऑटो रिक्शा भी बरसात के आगे बेबस नजर आये। सडक़ पर पानी का बहाव इतना तेज था कि शहर की सडक़ों पर ऑटो रिक्शा नजर नहीं आये। जिसके कारण स्थानिय नागरिकों को अपने छोटे-मोटे कार्य के लिए परेशान होना पड़ा। उन्हें ऑटो रिक्शा नहीं मिलने के कारण या तो पैदल सफर करना पड़ा या फिर दो-पहिया वाहन से जिसके कारण परेशान होते नजर आए।
स्कूलों की रही छुट्टियां तेज बरसात छोटे बच्चों के लिए खुश-खबरी लेकर आयी। तेज बरसात होने के कारण अधिकांश विद्यालयों में छुट्टिया रही। वहीं अभिभावकों ने भी तेज बरसात के कारण बच्चों को स्कूल भेजना उचित नहीं समझा। वहीं आज शनिवार को भी विद्यालय बंद रहने की घोषण निजी शिक्षण संस्थाओं द्वारा की गयी है।
-इन जगहों पर रहा जलभराव जिला मुख्यालय पर हुई बारिश से शहर के गांधी चौक, शहीदान चौक, जेपी जानू स्कूल के पास, खेमी शक्ति रोड़, नागरपुरा मोहल्ला, रोड़ नं 2 सहित शहर के प्रत्येक वार्ड की गली-मोहल्लो व शहर के मुख्य मार्गो में जल भराव रहा।