चुरूताजा खबर

कृषक हित में शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करें – जिला कलक्टर

आत्मा की शासकीय परिषद की बैठक का आयोजन

चूरू, जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) की शासकीय परिषद की बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने कृषि, पशुपालन, कृषि विज्ञान केन्द्र, राजीविका एवं अन्य संबंद्ध विभागों के कार्यों की समीक्षा कर उनको अन्र्तसमन्वयन कर कृषक हित में समस्त आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आत्मा कृषक पुरस्कार हेतु प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर 5 कृषकों का चयन कर अलग-अलग गतिविधियों हेतु पुरस्कृत किया जायेगा। चूरू जिले हेतु कृषि, उद्यमिता, पशुपालन-डेयरी, जैविक खेती एवं कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण एवं मूल्य संवद्र्धन उद्यमों का चयन किया गया है। पंचायत समिति स्तर पर चयनित कृषकों में से सर्वश्रेष्ठ कृषकों को (प्रत्येक गतिविधि हेतु 2 सर्वश्रेष्ठ कृषक) को जिला स्तर पर चयनित किया जायेगा। पंचायत समिति स्तर हेतु प्रति कृषक प्रति गतिविधि 10 हजार रुपये एवं जिला स्तर पर प्रत्येक गतिविधिवार दो-दो कृषकों का चयन करते हुए 25 हजार रुपये प्रति कृषक का प्रावधान किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक कृषकों को आवेदन प्रस्तुत करवाने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं आत्मा शासकीय परिषद के उपाध्यक्ष रामस्वरूप चौहान ने गरीब कल्याण रोजगार योजना अन्तर्गत कौशल प्रशिक्षण व नरेगा के अन्तर्गत कृषक हित हेतु की जाने वाली गतिविधियों के आयोजन पर बल दिया। बैठक के प्रारम्भ में परियोजना निदेशक आत्मा दीपक कपिला ने वर्ष 2020-21 की वार्षिक कार्य योजना के अन्तर्गत की जाने वाली गतिविधियों, कृषक पुरस्कार योजना व अब तक की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया।
बैठक में कृषि उप निदेशक प्रहलाद सैनी, पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. अशोक शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. निरंजन चिरानियां, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ. वी.के. सैनी, डॉ. राजेन्द्र नागर, उप परियोजना निदेशक गोविन्द सिंह राठौड़, कृषि अधिकारी कुलदीप शर्मा व रामपाल शर्मा तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button