देरवाला स्थित इन्दौरिया गुरुकुल में
झुंझुनू, देरवाला स्थित इन्दौरिया गुरुकुल में कक्षा 10 का परिणाम शानदार रहने पर मिठाइयां बांटी। विद्यालय में होनहार छात्रा हर्षिता जाखड़ ने 92{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} व आलोक महला ने 91{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त किये है। निदेशक अमित शर्मा ने बताया कि छात्र कंचन ने 89{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} हर्षिका ने 89{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} कृष्णा ने 88{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} तनीषा ने 88{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया। आलोक ने गणित विषय मे 100 में से 100 अंक प्राप्त किया। विद्यालय में ग्यारह छात्रों ने 80{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} से अधिक अंक प्राप्त किये। गणित विषय 100 में से 100 अंक आने पर विषय अध्यापक धर्मेंद्र शर्मा , हिंदी में 100 में से 99 अंक आने संदीप जांगिड़ जांगिड़, का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाचार्य मुकेश कुमार, पूनम शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, संदीप कुमार संजय कुमावत, अखिलेश, सुनील गोदारा, विनोद लम्बा , राज शर्मा, कैलाश शर्मा, दिनेश मील, कुलदीप जांगिड़ , रविन्द्र कुमावत, संजीव झाझड़िया, नवीन शर्मा, सुमित शर्मा , बबिता शर्मा सहित पूरे स्टाफ ने मिठाई खिलाकर अभिनंदन कर उज्जव भविष्य की कामना की।