नोरंगराम दयानंद ढूकिया शिक्षण संस्थान में
झुंझुनू, नोरंगराम दयानंद ढूकिया शिक्षण संस्थान झुंझुनू में डॉ संदीप ढूकिया के आतिथ्य में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सचिव डॉ संदीप ढूकिया ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष्य में विभिन्न प्रजाति के जीव जंतु प्राकृतिक स्रोत और वनस्पति विलुप्त हो रहे हैं। इसका कारण बढ़ती जनसंख्या, बढ़ता प्रदूषण नष्ट होता पर्यावरण है जिनकी वजह से धरती पर जीवन का खतरा उत्पन्न हो रहा है। प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेहीओ के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ही हर साल विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर एकेडमी डायरेक्टर डॉ सुनीता ढुकिया ने बताया कि कुछ सालों से प्रकृति ने जिस तरह से अपना स्वरूप बदला है वह वाकई में हैरान करने वाला है लगातार विकराल एव भीषण आकार ले रही गर्मी, सिकुड़ रहे जलस्रोत एक नए विनाश की कहानी लिख रहे हैं। यह सब पृथ्वी एवं पृथ्वीवासियों के लिए सबसे बड़ा खतरा है। इस अवसर पर अशोक पारीक, वासिद अली, विष्णु किरोड़ीवाल, वीरेंद्र कालेर, सुमित शर्मा, शहबाज, जाकिर मौजूद थे।