कांटिया गांव में विद्यार्थियों को ठंड से बचाने के लिए
सीकर [नरेश कुमावत] जिले के दातारामगढ़ कस्बे के कांटिया गाव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ठंड से बचने के लिए कांटिया मदद फाउंडेशन की ओर से स्वेटर वितरित किये गए। सर्दी के मौसम में स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। मदद फाउंडेशन एक ऐसी संस्था है, जो सामजिक कामों में सक्रिय है। इस संस्था की तरफ से समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद की जाती है, ताकि उनके चेहरों पर खुशी बिखेरी जा सके। बच्चों अपनी जरूरत का सामान पाकर बहुत खुश थे। साथ ही बच्चों को पढ़ाई का महत्व बताया गया और उनको पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया।
विद्यालय परिवार ने काटिया मदद फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पवन गुजर , भोम सिंह , धनसिंह ,लाल चंद सहित विद्यालय स्टाफगण मौजूद थे।