गौधाम जोर की ढ़ाणी कटराथल निवासी सुशीला राठौड़ पत्नी कान सिंह निर्वाण को सार्थक फाउंडेशन की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में नारी शक्ति सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि स्नेहलता भारद्वाज, विशिष्ठ अतिथि पूनम खंगारोत, राजकंवर राठौड़ थी। अध्यक्षता निशा पारीक (अध्यक्ष साकार सेवा संस्थान जयपुर) और आशीष भारद्वाज (अध्यक्ष सार्थक फाउंडेशन जयपुर) ने की। आनन्द सिंह भावनीपुरा ने बताया कि सुशीला राठौड़ को ये सम्मान समाजसेवा, गौ-सेवा के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ठ और सराहनीय कार्य के लिए मिला है। सुशीला राठौड़ प्राकृतिक और गौ आधारित खेती करने वाली प्रदेश की एक मात्र महिला है। आनन्द सिंह भावनीपुरा ने बताया है कि पूर्व मे भी कई प्रदेश स्तरीय पुरस्कार मिल चुके है। सुशीला राठौड़ को नारी शक्ति सम्मान मिलने पर विभिन्न सामाजिक संगठनो ने और संगठनों के पदाधिकारीयो ने बधाई देते हुए प्रसन्ता व्यक्त की।