केसीसी टाउनशीप किसी जमाने में बिजली-पानी की सुविधाओं के लिए जाना जाता था लेकिन आज टाउनशीप में पानी के लिए लोगों को तरसना पड़ रहा है। केसीसी टाउनशीप वासियों को तीन दिन से पानी मिल रहा है वह भी न के बराबर। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केसीसी प्रोजेक्ट में कार्यरत कर्मचारियों के लिए रहने के लिए आवासिय टाउनशीप है जिसमें करीब तीन हजार से ज्यादा परिवार क्वार्टरों में रह रहे है लेकिन पानी की समस्या के चलते लोगों को काफी परेशानिया उठानी पड़ रही है। टाउनशीप में पानी का अलग से कोई विकल्प भी नही है जिससे पानी की पुर्ती की जा सके, एक मात्र कॉपर प्रोजक्ट द्वारा पानी की सप्लाई से ही पानी की पुर्ति होती है, जैसे ही गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया टाउनशीप में पानी की सप्लाई भी दो दिन छोड़ कर आने लगी। वह भी मात्र बीस मीनट जिसमें भी पानी करा प्रेशर कम आने से ऊपर वाले मकानों में पानी नही चढ पा रहा है।